
पिछोर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक 23 नवंबर 2024 को बामोर कला में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए और बामोर कला में जगह-जगह स्वयं सफाई करके लोगों को संदेश दिया की सफाई कितनी आवश्यक है और उन्होंने निम्न बातें कही जो हर नागरिक को आवश्यक है…..
सफाई का उद्देश्य है कि स्वच्छता का महत्व समझे साफ सफाई बनाए रखें और इस कार्यक्रम स्कूलों, कॉलेज, कार्यालय एवं ग्राम पंचायत और नगर पालिकाओं में भी आयोजित किया जाए और सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक हूं इस अभियान के मुख्य उद्देश्य स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण को बनाना है
■स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य→
♦सफाई के प्रति जागरूक होना लोगों को गंदगी के नुकसान और स्वच्छता के लाभ के बारे में एक स्वच्छता अभियान के रूप में उभर रहा है
♦स्वच्छता से पर्यावरण सही रहता है संरक्षण होता है
♦कचरे का सही प्रबंधन करें और पुनर्चक्रण को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए
♦हम सभी की सामुदायिक भागीदारी सुरक्षित तो समाज के हर वर्ग को स्वच्छता अभियान में शामिल होना चाहिए
♦स्वच्छता से स्वास्थ्य सुधार होता है साफ-सफाई से स्वस्थ समस्याओं को कम होता है
■कार्यक्रम के प्रमुख गतिविधिया→
♦हमारे घर के आसपास या सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्क ,सड़क, नदी, तालाब और स्कूल परिसर की सफाई अभियान एक स्वयं की जिम्मेदारी एवं जो भी शासकीय निकाय है उसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी है प्लास्टिक और कचरी को इकट्ठा करके सही तरीके से निपटना उन्हें और प्लास्टिक या पॉलीथीन कहीं भी खुली नहीं छोड़ना जिस गाय पशु यदि उनका विचरण नहीं कर सके
■प्रशिक्षण और जागरूकता:→
♦स्वच्छता अभियान को सफल एवं स्वच्छता की को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण और जागरूकता की ओर जाना चाहिए सेमिनार आयोजित करना चाहिए
सोशल मीडिया के माध्यम से स्वच्छता के बारे में बताना चाहिए लोगों को जागरूक ही करना स्वच्छता में शामिल हो सकें (हैं
■स्वच्छता अभियान प्रतियोगिता:→
♦स्वच्छता अभियान और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों और निकाय संस्थाओं में स्वच्छता विषय पर निबंध लेखन चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होना चाहिए
■वृक्षारोपण अभियान :→
♦स्वच्छता को सही बनाने के लिए पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगे या वृक्षारोपण करेंकार्यक्रम की योजना
■स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए:→
♦तिथि और स्थान का निर्धारण करें कार्यक्रम की तारीख और स्थान तय कर लोगों को उन तक पहुंचाना की आज स्वच्छता कार्यक्रम है
♦भागीदारी शामिल होना जैसे स्कूल ,कॉलेज,NGO तथा स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता अभियान में शामिल होकर स्वच्छता गतिविधि में भाग लेना
♦कचरा सामग्री का प्रबंध:- झाड़ू, डस्टबिन, दस्ताने और अन्य सफाई सामग्री की व्यवस्था सुरक्षित करना
♦स्थानीय निकाय प्रशासन का सहयोग नगर पालिका, ग्राम पंचायत और प्रशासकीय अधिकारियों की सहायता लेना शामिल है
■स्वच्छता से लाभ →
♦अपने आसपास गंदगी और बीमारियों में कमी होना
♦पर्यावरण का संरक्षण रोकना
♦समाज में सफाई के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ाना
♦सामाजिक सहयोग और भागीदारी में वृद्धि होना
■स्वच्छता अभियान का शुभारंभ: →
♦भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया जो पूरे भारत को ही नहीं पूरे विश्व में प्रेषित है इस तरह के कार्यक्रम लोगों को एक साथ रहकर समाज को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सहायक सिद्ध हो रहा है
आपका अपना आपका सेवक- प्रीतम लोधी विधायक पिछोर
डॉ. मोहन यादव जी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश
माननीय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री

