शिवपुरी जिले के भाजपा मण्डल अध्यक्ष निर्वाचित

56 Views

भाजपा संगठन पर्व-2024 के तहत शिवपुरी जिले में सम्पन्न भाजपा मण्डल अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के उपरान्त निम्नलिखित मण्डल अध्यक्ष सर्व सम्मति से निर्वाचित किए जाते हैं…..

भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी माननीय श्री विवेक नारायण सेजवलकर जी (पूर्व सांसद) के अनुमोदन एवं जिला पर्यवेक्षक माननीय श्री अरुण भीमावद की (विधायक) की सहमति के उपरांत शिवपुरी जिला में निर्धारित मापदंडों के आधार पर संपन्न हुई मंडल निर्वाचन प्रक्रिया के उपरांत कार्यकर्ताओं को उनके सम्मुख मंडल में मंडल अध्यक्ष घोषित किया जाता है हम बात करें पिछोर विधानसभा क्षेत्र की तो चारों मंडल में जिसमें

पिछोर से श्री राहुल खटीक

खनियाधाना से श्री विवेक यादव

मायापुर से श्री रामकुमार यादव

बामोरकलां से श्री रमाकांत शर्मा

को भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं

आप सभी को पिछोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा मंडल अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं आपको जनता से आशा है कि आप उनके अनुरूप लोगों की मदद करेंगे और भाजपा विचारधारा के साथ समाज सेवा करेंगे शुभकामनाओं सहित

आपका सेवक प्रीतम लोधी विधायक


BJP



#SangathanParv