
13 दिसम्बर 2024 को पनारिया नाथ मंदिर पर चल श्रीमद् भागवत कथा में माननीय विधायक श्री प्रीतम लोधी जी सम्मिलित हुए एवं धार्मिक लाभ अर्जित कियाl



पनारिया नाथ के बारे में
Panariya Nath
♦पनारिया नाथ एक प्रसिद्ध स्थल है जो खनियाधाना से मायापुर रोड से 15 किलोमीटर पर ग्राम बादली के पास जंगल में यहां पर प्राचीन शिव मंदिर और वॉटरफॉल है जिसे पनारिया नाथ के नाम से जानते हैं
♦पनारिया नाथ वॉटरफॉल एक प्राकृतिक झरना है जो यहां पर पैटर्न पर्यटक बहुत संख्या में पहुंचते हैं और इस झरने पर नहाकर मस्ती का आनंद भी लेते हैं यहां पर प्राचीन शिव मंदिर पर भगवान शिव का शिवलिंग स्थापित होकर अन्य देवी देवता की भी प्रतिमा है यहां पर प्रतिदिन पूजा अर्चना और रामायण का पाठ होता है
♦पनारिया नाथ पर सोमवार के दिन पर भक्तों की भीड़ अधिक रहती है और सावन और मानसून काल में यहां पर वॉटरफॉल शुरू होने के कारण भी अत्यधिक प्रसिद्ध स्थल पनारिया नाथ को माना जाता है
♦पनारिया नाथ वॉटरफॉल की एक और सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी ऊंचाई शिवपुरी जिले के प्रसिद्ध वॉटरफॉल पवा से भी अधिक है पवा का वाटरफॉल नदी बनाती है लेकिन पनारिया नाथ का वाटरफॉल स्थानीय जंगल के पानी से बनता है और लगभग 250 से 300 फुट की ऊंचाई से गिरता है और बहुत ही यह झरना मनमोहन लगता है….