पिछोर विधायक ने अहिल्याबाई होलकर स्मारक के लिए दिए 30 लाख पाल समाज के लोगों ने माना आभार

51 Views

पाल समाज पिछोर विधानसभा


पाल बघेल समाज की आराध्य देवी अहिल्याबाई होलकर निर्माण कार्य बाउंड्री, स्मारक, बोरबेल एवं पाल बघेल भवन निर्माण के लिए पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने 30 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है, जानकारी के मुनाबिक विधायक प्रतिनिधि जगतसिंह बघेल एवं उनके साथी पिछले कुछ दिनों से मांग कर रहे थे जिसकी बदौलत पाल समाज को 30 लाख रुपए निर्माण कार्य के लिए मिले पाल समाज के नेता एवं विधायक प्रतिनिधि जगतसिंह बघेल ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास पाल, युवा ब्लॉक अध्यक्ष बंटी पाल समेत समाज के लोगों ने रेस्ट हाउस पहुंचकर विधायक का आभार जताया


महारानी अहिल्या बाई पाल भवन स्वीकृत होने एवं 30 लाख की राशि मंजूर होने व वोरवेल बाउंड्री बॉल पार्क आदि निर्माण कार्य स्वीकृत होने पर सभी समाज बंधुओ ने माननीय बिधायक जी का आभार व्यक्त किया एवं मुँह मीठा करबाया एवं समाज को अभी तक अहसास होजाना चाहिए कि हमारी समाज को 30 वर्षों तक सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया गया माननीय प्रीतम भैया जिंदाबाद जय माँ अहिल्या जय मल्हार




पिछोर विधानसभा का विकास बोलेगा…….दिखेगा