आम जन मानस तक प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचे-प्रतीम लोधी

36 Views

समस्त विभाग के विधानसभा पिछोर के अधिकारियों के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने हेतु बैठक हुई…..

प्रीतम लोधी जी ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा आम जन मानस तक प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचे


♦हम सब का प्रयास यही होना चाहिए किसी भी पात्र हितग्राही को शासकीय योजना का लाभ आसानी से मिल सके

♦सीएम हेल्पलाइन पर यदि किसी योजना के लिए किसी व्यक्ति द्वारा शिकायत की जाती है तो उसका निराकरण प्राथमिकता पूर्वक अधिकारियों को करना चाहिए

♦जो हितग्राही पात्र हो गया है तो ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय के अधिकारियों का कर्तव्य है कि उसे सहारा बनके योजना का लाभ दिलाया जाए

♦मध्यप्रदेश की शासन की योजना संबल योजना का आवेदन कर हितग्राही को लाभ दिया जाए जिससे यदि संबल योजना से उसे कभी जरूरत पड़ती है तो उसे लाभ आसानी से मिल सके क्या होता है कि जब यदि उसे घटना घट जाती है और संबल कार्ड नहीं होता है तो वह आवेदन करता है और तुरंत की तुरंत संबल कार्ड नहीं बन पाता इससे उसे लाभ नहीं मिल पाता इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि संबल कार्ड जो हितग्राही पात्र है उनके बनाए जाएं

♦ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही परेशानियों को ग्राम पंचायत के सचिव और पटवारी आपस में समन्वय कर लोगों के संबल कार्ड बनवाएं

♦जनपद पंचायत पिछोर और खनियाधाना अन्य नगरीय निकाय का दायित्व है कि पात्र हितग्राहियों को परेशान नहीं किया जाए और उनका संबल कार्ड बनाया जाए जो भी संबल कार्ड के चार्जेबल अधिकारी है कृपया ध्यान रखें और गरीबों का भला करें इससे आपका भी भला होगा और दूसरे का भी भला होगा

♦प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत यदि किसी की राशन पर्ची नहीं बनी है तो उसको आवेदन कर राशन मित्र पोर्टल पर अपलोड करें इसकी जवाबदारी संबंधित अधिकारी की है और हितग्राही की भी है कि वह अपनी राशन पर्ची से संबंधित दस्तावेज संबंधित अधिकारी के पास जमा करें यदि कोई हितग्राही की राशन लेने के लिए संबंधित श्रेणियां का कार्ड नहीं बना है तो जैसे ल कार्ड कर्मकार मंडल कार्ड, ई-श्रम कार्ड या संबल कार्ड नहीं है तो यदि वह पात्र है तो उसके ऐसे कार्ड बनाए जाएं जिससे कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन मिल सके

♦किसानों की फार्मर आईडी को तुरंत अधिकारियों द्वारा बनाया जाए जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि बिना किसी रूकावट के सभी को मिलती रहे

♦किसानों को पर्याप्त रूप में बिजली मिलना चाहिए यदि कहीं का ट्रांसफर खराब है तो बिजली कंपनी द्वारा तुरंत बदला जाए किसानों से संबंधित बिजली पूरी रूप से मिलती रहे किसी किसान को परेशान नहीं होना चाहिए

♦किसानों के लिए यूरिया खाद या डीएपी की व्यवस्था सुचारू रूप से चलनी चाहिए किसान परेशान नहीं होना चाहिए