
हमारी पिछोर विधानसभा प्रत्येक ग्राम पंचायत में अच्छी स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिले इस प्रकार की कोशिश मेरी है इसी क्रम में कई ग्राम पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र कमलपुर का भूमि पूजन पिछले दिनों से किया गया है आज उसी क्रम में ग्राम पंचायत कमालपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन किया
12 जनवरी 2025 को माननीय विधायक आदरणीय श्री प्रीतम लोधी जी ने ग्राम पंचायत कमलपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र का,भूमि पूजन किया,l
Pritam Lodhi Pritam Lodhi Jyotiraditya M Scindia
लोकप्रिय विधायक जी कोई भी कार्य करते हैं तो सबसे पहले कन्या पूजन करते हैं अपने हाथों से उनके पैर धोते हैं इसके बाद ही शुभ कार्य करते हैं लगातार माननीय प्रीतम लोधी जी पिछोर विधानसभा की तस्वीर बदलने में लगे हुए हैं





विकास और जनता की सेवा ही प्राथमिकता प्रीतम लोधी विधायक पिछोर