करैरा बगीचा सरकार धाम की जय हो

35 Views

करैरा जिला शिवपुरी में बगीचा वाले सरकार मे बड़े महाराज हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है

दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की-प्रीतम लोधी



बगीचा वाले सरकार करैरा के आसपास क्षेत्र में लगभग 200 से अधिक गांव में जब कोई आपस में विवाद होता है तो सुलझाने के लिए यहां पर जाते हैं और यहां के आराध्य हनुमान जी महाराज की परिसर में सच झूठ का फैसला हो जाता है और आपस में विवाद खत्म किया जाता है जब कोई आपस विवाद तो लोग बोलते हैं चलो बगीचा सरकार तुम्हारा दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा यानि सच सामने आ जाएगा इस प्रकार बगीचा वाले सरकार विवाद खत्म करने के लिए भी प्रसिद्ध है हमारे महाराज हनुमान जी महाराज……….

जय बोलो बगीचा सरकार वाले महाराज की जय