
नमस्कार_साथियों……..
आपने मुझे कई चित्रों में देखा होगा मैं कन्याओं का
पूजन करता हूं उनके चरण धोता हूं सम्मान करता हूं और ऐसा पिछले कई बरसों से आप लोग देख रहे हैं
मैं ऐसा इसलिए करता हूं क्योंकि अगर हमारे समाज में पुरुष का महत्व है तो स्त्री का महत्व उनसे कई गुना ज्यादा है हमारी बहन #बेटियों का महत्व बहुत ज्यादा है हमारी बहन बेटियां हमारे लिए देवी समान होनी चाहिए
मैं इसलिए उनकी #पूजा करता हूं मैंने उनको रक्षा का सुरक्षा का क्षेत्र के विकास का वचन दिया है और मैं निभाने की #कोशिश कर रहा हूं मुझे आप सभी का साथ चाहिए….
आप सभी का इसी #प्रकार से प्रेम बना रहेगा और साथ बना रहेगा तो चिंता नहीं करना आपका सेवक और हमारी पूरी भारतीय जनता पार्टी #केवल हमारे विधानसभा के लिए ही नहीं पूरे #मध्यप्रदेश के विकास के लिए जिस प्रकार से काम कर रही है अभी तो बस शुरुआत है और अधिक मात्रा में काम होगा।
राम राम साथियों आपका अपना सेवक-प्रीतम लोधी 🙏🚩
