मां वीरांगना झलकारी बाई जयंती के समारोह में शामिल हुए

43 Views

पिछोर में 24 नवंबर 2024 को अमर शहीद में मां वीरांगना झलकारी बाई जयंती के समारोह के शुभ अवसर पर अपनों के साथ मां वीरांगना झलकारी बाई को याद किया और उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला इस अवसर पर कई जनगण मान्य सदस्य उपस्थित रहे…


♦भारत की आजादी की शामिल में महत्वपूर्ण घटना वर्ष 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में रानी लक्ष्मीबाई की सबसे विश्वसनीय सहयोगी और महिला सेना की शाखा की प्रमुख झलकारी बाई एक महान वीरांगना थी उनके साहस बलिदान और देशभक्ति को आज भी याद किया जाता है और हमेशा याद किया जाएगा-प्रीतम लोधी विधायक पिछोर


♦मां झलकारी बाई का जन्म: झलकारी बाई का जन्म 22 नवंबर 1830 को उत्तर प्रदेश के झांसी के पास भोजला गाँव में हुआ था।
♦मां झलकारी बाई के पिता का नाम: सदोवल सिंह।
♦मां झलकारी बाई के माता का नाम: जमुना देवी।
♦मां झलकारी बाई की जाति: झलकारी बाई का संबंध कोरी समाज से था।
♦मां झलकारी बाई की पालन एक साधारण किसान परिवार में हुई।
♦मां झलकारी बाई को बचपन से ही साहसिक और निडर स्वभाव के लिए जाना जाता था।
♦मां झलकारी बाई घुड़सवारी और हथियार चलाने का प्रशिक्षण बचपन में ही मिल गया था।