
12 अप्रैल 2025 के दौरा कार्यक्रम
♦पिछोर विधानसभा की लोकप्रिय विधायक प्रीतम लोधी जी के 12 अप्रैल 2025 के कार्यालय माननीय श्री प्रीतम लोधी जी के यहां दौरा कार्यक्रम से जारी हुआ है
जिसमें 12 अप्रैल 2025(शनिवार) का दौरा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा :-
♦जैसा कि हम सभी जानते हैं कि माननीय प्रीतम लोधी जी पिछोर विधानसभा के विकास में जो 30 वर्षों से विकास रुका था उसके क्षेत्र को चहुमुखी विकास के लिए प्रयासरत है उसी क्रम में आज विधायक निधि द्वारा निर्मित कई समुदायिक भवन और मल्टी पर्पज प्रतीक्षालय का भूमि पूजन करने वाले हैं जिसमें ग्राम पंचायत संबंधित जनता जनार्दन की उपस्थिति प्राथनीय है
♦प्रातः 10:00 बजे विधायक निधि द्वारा निर्मित मल्टीपर्वज प्रतिक्षालय भूमि पूजन स्थान:- राजनगर चौराहा (ग्राम पंचायत:- नोहरा)
♦प्रात: 10:30 बजे विधायक निधि द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन / मल्टीपर्वज प्रतिक्षालय स्थान:- चमरौआ (ग्राम पंचायत:- चमरौआ)
♦प्रातः 11:30 बजे विधायक निधि द्वारा निर्मित मल्टीपर्वज प्रतिक्षालय स्थान:- रेडी चौराहा (ग्राम पंचायत:- रेडी हिम्मतपुर)
♦सायं 04:30 बजे विधायक निधि द्वारा निर्मित मल्टीपर्वज प्रतिक्षालय स्थानः- कुम्हर्रा चौराहा (ग्राम पंचायत:- कुम्हरी)
♦सायं: 05:30बजे विधायक निधि द्वारा निर्मित मल्टीपर्वज प्रतिक्षालय भूमि पूजन स्थान:- पड़रा चौराहा (ग्राम पंचायत पड़रा)
♦इसके अलावा अन्य कार्यक्रम
संपर्क सूत्र :- श्री महेश लोधी (निज, सचिव) 9755216957, 8839360988
