ई-श्रम(e-Shram) कार्ड योजना

28 Views

ई-श्रम कार्ड योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने 26 अगस्त 2021 को की थी

ई-श्रम कार्ड योजना का उद्देश्य

♦ई-श्रम कार्ड योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना और उनकी आर्थिक स्थिति तथा जीवन स्तर में सुधार लाना है इसके अलावा ई-श्रम कार्ड का उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं और लाभों का सीधा लाभ मिल सके

ई-श्रम कार्ड की विशेषताएं:

♦ई-श्रम कार्ड के माध्यम से केंद्र सरकार श्रमिकों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाता है

♦श्रमिकों को 12 अंक का एक विशिष्ट यूनिक आइडेंटिफिकेशन संख्या दी जाती है जो कि उनकी डिजिटल पहचान होती है

पंजीकृत श्रमिक सरकार की योजना का लाभ आसानी से ले सकते हैं जैसे बीमा, पेंशन, स्वास्थ्य योजनाएं आदि का लाभ मिल जाता है

♦निचले स्तर पर कार्य करने वाले मजदूर ,प्रवासी मजदूर ,घरेलू कामगार, कृषि श्रमिक, फेरी वाले रिक्शा, चालक, प्रायवेट शिक्षक इत्यादि असंगठित क्षेत्र वाले श्रमिक योजना का लाभ ले सकते है

♦ई-श्रम कार्ड के लाभ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर किया जाता है सरकारी योजना का सीधा लाभ मिलता है प्रवासी श्रमिकों को उनकी नई जगह पर योजना का लाभ मिलने का प्रावधान किया गया है

ई-श्रम कार्ड की पात्रता

♦ई-श्रम कार्ड का लाभ लेने के लिए आयु 16 से 59 के बीच होना चाहिए

♦संगठित क्षेत्र में काम करने वाले भारतीय नागरिक होना चाहिए

ई-श्रम कार्ड के पंजीकरण प्रक्रिया

♦मोदी सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड पोर्टल https://.eshram.gov.in  लॉन्च किया गया है

♦जहां पर https://register.eshram.gov.in/#/user/self आप पंजीकरण कर सकते हैं

♦पंजीकरण ग्रामीण इलाकों में सर्विस बड़ा केंद्र सीएससी(CSC) पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकते हैं

आवश्यक दस्तावेज

♦आधार कार्ड

♦बैंक खाता डिटेल

♦मोबाइल नंबर

♦असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले की ट्रेड


→असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर,कारीगर अन्य के लिए नरेंद्र मोदी जी की सोच एक दूरदर्शिता को दर्शाती है एक ऐसा भी कार्ड होना चाहिए जो मजदूरों की भी पहचान दे सके और समय आने पर उसे सीधा लाभ मिल सके

→पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया गया है जो मजदूरों के लिए लाभकारी सिद्ध हो

→कांग्रेस अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर केवल और केवल विशेष जाति की दुश्मन भारतीय जनता पार्टी को बताती है परंतु जो काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किए जा रहे हैं उसको एक बार भी नहीं गिनाया जाता है

→लेकिन भारतीय जनता पार्टी सब की पार्टी है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास लेकर चलती है और आगे भी चलेगी

→भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी पार्टियों की सरकार एनडीए(NDA) सरकार ने ऐसी योजना चल रही है जो सबको लाभ मिल सके आप बताइए इसमें किसी विशेष जाति का बंधन कब होता है सभी को लाभ मिले ऐसी सोच है


e-Sharm Card Portal