
04 दिसम्बर 2024 को शिक्षा के सागर परम पूजनीय स्वामी श्री ब्रह्मानंद लोधी जी महाराज के 130 वे जन्म दिवस समारोह के शुभ अवसर पर सागर के बंडा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ…..
स्वामी ब्रह्मानंद लोधी जी अमर रहे……प्रीतम लोधी विधायक


स्वामी ब्रह्मानंद लोधी जी के बारे में
♦स्वामी ब्रह्मानंद लोधी जी का जन्म 4 दिसंबर 1894 को उत्तरप्रदेश राज्य के हमीरपुर जिले की राठ तहसील के बरहरा गांव में हुआ था
♦ब्रह्मानंद लोधी जी के माता का नाम जसोदा बाई था तथा पिताजी का नाम मातादीन लोधी था
♦ब्रह्मानंद लोधी जी के बचपन का नाम शिवदयाल था
♦स्वामी ब्रह्मानंद लोधी जी के बारे में संतों ने भविष्यवाणी कर कहा था कि यह बालक या तो राजा होगा या सन्यासी होगा जो सही साबित हुई थी
♦स्वामी ब्रह्मानंद लोधी जी की प्रारंभिक शिक्षा हमीरपुर में हुई थी तथा उनका विवाह मात्र 7 वर्ष की उम्र में हमीरपुर के गोपाल महतो की पुत्री राधाबाई के साथ हुआ था राधाबाई की एक पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया था
♦ब्रह्मानंद लोधी ने बचपन से ही समाज में फैली हुई अंधविश्वास, अशिक्षा जैसी निंदनीय प्रथा सही तरीके से विरोध किया था
♦स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,महान संत, व्यक्तित्व के धनी स्वामी ब्रह्मानंद लोधी जी का निधन 13 सितंबर 1984 को हो गया था अतः इनका 13 सितंबर को निर्माण दिवस मनाया जाता है
आपका अपना सेवक- विधायक प्रीतम लोधी