
किसानों, पशुपालकों का आर्थिक सशक्तिकरण मध्यप्रदेश सरकार का संकल्प
आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना का उठाएं लाभ
आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना
♦आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना का प्रारंभ 1 जुलाई 2016 को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किया गया था
●आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना का मुख्य उद्देश्य:-
♦मध्यप्रदेश में गोपालन को बढ़ावा देकर दूध उत्पादन और रोजगार के अवसरों में तेजी लाना है
♦आचार्य विद्यासागर को गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक का ऋण और अनुदान दिया जाता है
●मार्जिन मनी सहायता :-
जनरल श्रेणी यानि सामान्य वर्ग के लिए(25% अधिकतम) 1.5 लाख रुपये(33% अधिकतम) तथा अनुसूचित जाति(SC)/अनुसूचित जनजाति(ST) वर्ग के लिए 2 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है
●आचार्य विद्यासागर को संवर्धन योजना की पात्रता
♦हितग्राही के पास न्यूनतम 5 पशु और 1 एकड़ जमीन होना आवश्यक है
♦योजना की इकाई लागत अधिकतम 10 लाख रुपए
♦ 5% ब्याज दर पर बैंक से ऋण मिलेगा (लागत का 75%)
♦ नोड्ल विभाग: पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्यप्रदेश
संपर्क सूत्र :
संचालक/उपसंचालक पशुपालन विभाग
ब्लॉक लेवल पर पशुपालन विभाग का कार्यालय

आपका अपना सेवक विधायक प्रीतम लोधी