
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मुख्य आतिथ्य में 11 अप्रैल 2022 को अशोक नगर जिले के आनंदपुर धाम ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक पिछोर श्री प्रीतम लोधी जी सम्मिलित हुए ll



यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ अशोकनगर जिले में स्थित श्री आनंदपुर धाम की पुण्य धरा पर आयोजित गुरु महाराज जी के ‘अवतरण दिवस एवं वैसाखी कार्यक्रम’ में पादशाही श्री श्री 108 श्री हुजूर सतगुरु दाता दयाल जी महाराज के पावन दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। धर्म, आस्था और अद्वैत मत का पवित्र वैश्विक केंद्र व संत समभाव से जीवों को परमार्थ का पथ प्रदर्शित कर रहा यह पवित्र धाम अलौकिक है।
संतों की ऊर्जा से सिंचित इस पुण्य धरा पर पहुंचकर आत्मिक सुख, सकारात्मक ऊर्जा, मानसिक शांति एवं आध्यात्मिक प्रकाश की अनुभूति हुई। यहां की ऊर्जा को अनुभव कर हृदय आनंद से भर गया।
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी, माननीय केंद्रीय मंत्री श्री Jyotiraditya M Scindia जी, सांसद द्वय श्री VD Sharma जी एवं श्री Janardan Singh Sigriwal जी, भाजपा मध्यप्रदेश प्रभारी Dr. Mahendra Singh जी,मा. मंत्री, विधायक, सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।
आनंदपुर धाम ट्रस्ट के बारे में
श्री आनंदपुर धाम मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले की तहसील ईसागढ़ में स्थित एक प्रसिद्ध धाम है