शुरू होने वाली है प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सर्वे

33 Views

●भारत सरकार नरेंद्र मोदी जी की सरकार हमेशा गरीबों के लिए कार्य करने वाली सरकार है लगातार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रयास कर रहे हैं कि जिनके जिसको घर नहीं है उसे घर मिले…..

●प्रधानमंत्री आवास योजना की पिछली बार सर्वे 2018 में हुई थी और तकनीकी कारण कई घर छूट गए थे उसी क्रम में भारत सरकार ने ऐलान किया है कि जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सर्वे होने वाली है और इसके लिए सबसे बड़ी बात यह है कि यह सर्वे सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी /ग्राम पंचायत के सचिव या रोजगार सहायक के द्वारा की जाएगी तथा हितग्राही स्वयं अपने मोबाइल से भी सर्वे कर सकता है इसके लिए आधार कार्ड नंबर डालना पड़ेगा फेस से उसकी सारी डिटेल निकल आएगी सारी जानकारी भरने के बाद स्वयं हितग्राही सर्वे कर पाएगा सबसे बड़ी सुविधा दी है और

●हमारे केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने घोषणा की है आय को बढ़ाकर 10000 से 15000 रुपये कर दिया गया है वह भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले सकते हैं

♦नरेंद्र मोदी जी सरकार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए फ्री में आवास उपलब्ध कराती है उनके खाते में पैसे ट्रांसफर करती है जिससे गरीब अपना घर बना सकते हैं इसके लिए सरकार द्वारा वर्तमान में 120000 रुपए की सहायता एवं 90 दिन की मनरेगा योजना से लगभग ₹20000 की मजदूरी प्रदान करती है इस प्रकार कुल लगभग 140000 रुपए आवास योजना के लिए दिए जाते हैं जिस जिसके पास घर नहीं है वह घर बना सकते हैं

♦अभी हाल ही में नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 2 करोड़ नए घर बनाने की ऐलान किया है जो कि वर्ष 2029 से पहले मिलने वाले हैं


♦प्रधानमंत्री आवास योजना में साल भर में इनकम 180000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए ऐसा ही आय प्रमाण पत्र बनवाए यानी ₹15000 प्रति माह का होना चाहिए

♦तीन पहिया या चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए

♦ढाई(2.5) एकड़ से अधिक सिंचित भूमि या 5 एकड़ से असंचित भूमि नहीं होना चाहिए

♦परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए

♦इसके अलावा पक्का मकान नहीं होना चाहिए तो ही आपके परिवार आवास सूची में जुड़ पाएगा यह मुख्य पात्रता है


→आधार कार्ड

→बैंक खाते में डीबीटी चालू होना चाहिए

→एक राष्ट्रीय कृत बैंक में खाता स्टेट बैंक, ग्रामीण मध्यांचल ग्रामीण बैंक या पंजाब नेशनल बैंक

→→पोस्ट ऑफिस का खाता नहीं चलता है

→समग्र परिवार आईडी


●इसके लिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामीण वेबसाइट पर जाना पड़ेगा इसकी लिंक यह https://pmayg.nic.in/infoapp.html है उसके बाद इस लिंक से दो ऐप डाउनलोड पर करना पड़ेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लेटेस्ट वर्जन एवं फेस डिटेक्शन मोबाइल एप इसके द्वारा ही आप स्वयं सर्वे कर पाएंगे

●जो दो ऊपर लिंक दी हुई है लेटेस्ट एप वर्जन का आवास प्लस 2024 सर्वे Latest App version for Awaasplus 2024 survey(v2.1.6)और AadhaarFaceRD(Play Store) यह दोनों ही ऐप डाउनलोड करना पड़ेंगे और अपना आधार कार्ड डालें फीस डिटेक्शन के बाद जारी पूरी डिटेल निकल आएगी अपना स्वयं जहां पर आपको आवास बनाना है उसकी फोटो ले ध्यान रहे कि आपका एक मोबाइल से केवल एक ही सर्वे होगा……जहां आपको आवास बनाना है उसी ग्राम पंचायत का निवास होना चाहिए नहीं तो सर्वे में परेशानी आ सकती है



प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वे में कोई समस्या आती है तो आप मुझसे या जन सेवा कार्यालय पिछोर से संपर्क कर सकते हैं आपकी पूरी सहायता की जाएगी-प्रीतम लोधी



जानकारी संकलनकर्ता-महेश लोधी निज सचिव मोबाइल-9755216957


आपका सेवक-प्रीतम लोधी