
बकरी इकाई प्रदाय योजना मध्यप्रदेश
बकरी इकाई प्रदाय योजना मध्यप्रदेश मुख्य लाभ :-
बकरी इकाई प्रदाय योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन द्वारा बैंक ऋण एवं अनुदान पर 10 बकरी एवं एक बकरा प्रदान किया जाएगा
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनुदान सामान्य वर्ग को 40% एवं अनुसूचित जाति,अनुसूचित जाति जनजाति को 60% का अनुदान बकरी इकाई प्रदाय योजना के अंतर्गत दिया जाएगा इकाई लागत का 10% हितग्राही अंशदान का रहेगा शेष आपको बैंक ऋण(Bank Loan) के माध्यम से
पात्रता:-
योजना का लाभ मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संचालित बकरी इकाई पर आधार योजना का लाभ सभी वर्ग के लाभ उठा सकते हैं चाहे पिछड़ा वर्ग(OBC) हो, अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति(ST) या फिर सामान्य वर्ग की हो सभी इस योजना का लाभ ले सकते हैं
बकरी इकाई प्रदाय योजना के लाभ लेने के लिए संपर्क:-
अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु औषध्यालय प्रभारी एवं उपसंचालक पशु चिकित्सा से संपर्क कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते है
विश्लेषण:-
बकरी इकाई प्रदाय योजना से जो पशुपालक है उन्हें लाभ मिलने की पूरी पूरी गुंजाइश है यह योजना सभी के लिए लाभकारी सिद्ध होगी क्योंकि जो बकरी पाल है उन्हें योजना वरदान सिद्ध होगी इस प्रकार की सोच भारतीय जनता पार्टी की सोच ही रख सकती है और लोगों को लाभ बनाने के लिए तत्पर है इसके लिए मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव जी को मेरी तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद
आपका अपना सेवक प्रीतम लोधी विधायक पिछोर
लखन पटेल पशुपालन मंत्री मध्यप्रदेश शासन



पायें योजनाओं की जानकारी प्रीतम लोधी पोर्टल पर