
प्रसिद्ध स्थल विधानसभा क्षेत्र पिछोर
प्रसिद्ध विशाल मेला पिछोर विधानसभा क्षेत्र
नया चौराहा विशाल मेला
पिछोर शहर से 10 किलोमीटर दूर रेडी चौराहा,चंदेरी ,बड़ौरा चौराहा के रास्ते पर नया चौराहा स्थान है जहां प्रत्येक वर्ष में जनवरी माह में विशाल मेला लगता है जो मकर संक्रांति के बाद लगभग 20 जनवरी से प्रारंभ हो जाता है यहां पर तिराहा जैसा स्थान है जहां से एक तरफ रेडी चौराहा, चंदेरी और दूसरी तरफ बड़ौरा की ओर रास्ता जाता है
नया चौराहे पर कई दुकान भी स्थित है जहां पर लोगों को स्व रोजगार मिल रहा है..
नया चौराहा बहुत ही अति सुंदर स्थान है यहां पर बाल स्वरूप हनुमान जी का मंदिर है जो कि तिराहे पर ही स्थित है
नए चौराहे से लगभग 20 किलोमीटर दूर उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित माता टीला बांध स्थित है जहां पर विशाल बांध बना हुआ है घूमने वाला स्थान है माताटीला से होते हुए उत्तरप्रदेश की सीमा में जा सकते हैं माताटीला पर्यटन के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है यहां पर काफी मात्रा में बिजली भी बनाई जाती है
अभी हाल ही में पिछोर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक प्रीतम लोधी जी द्वारा यहां पर प्रतीक्षालय भी बनवाया गया है नागरिकों को आवा गमन में प्रतीक्षा संबंधी सुविधा मिली है और बैठने को सुविधा मिलती है
जानकारी संकलनकर्ता -महेश लोधी निज सचिव विधायक विधानसभा क्षेत्र पिछोर
दोस्तों प्रीतम लोधी पोर्टल आपको पिछोर विधानसभा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण स्थान की जानकारी देगा
यह पोर्टल पिछोर विधानसभा की जो तस्वीर है उसको प्रदर्शित करेगा जहां से आप संपूर्ण पिछोर विधानसभा स्थल जान सकते हैं आपको यह पोर्टल डिजिटल दुनिया में एक साथी नजर आएगा जो आपके काम सुलभ करेगा और जानकारी प्रदान करेगा………
अपका अपना सेवक- प्रीतम लोधी विधायक पिछोर

तस्वीर:नया चौराहा पिछोर जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश

बाल हनुमान मंदिर नया चौराहा

मेला स्थल नया चौराहा

तस्वीर:नया चौराहा पिछोर की ओर रास्ता सडक

नया चौराहा चंदेरी की ओर सडक

लोकप्रिय विधायक प्रीतम लोधी जी द्वारा समग्र सोच के साथ प्रतीक्षालय जगह-जगह बनवाए जा रहे हैं