3 दिसंबर 2024 को मायापुर में जनसुनवाई एवं हितग्राही हित लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा

25 Views

पिछोर विधानसभा में लगातार हितग्राहियों को उनकी योजनाओं का लाभ मिले एवं विकास हो इसलिए लोकप्रिय विधायक प्रीतम लोधी जी निरंतर प्रयासरत हैं इस क्रम में 3 दिसंबर 2024 को मायापुर में जनसुनवाई एवं हितग्राही हित लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें आप सभी का उपस्थित प्रार्थनीय है

आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक जी निरंतर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं जिसमें शासन की जनकल्याणकारी योजना एवं विकास के संबंध में लगातार प्रयास कर रहे हैं..

इन ग्राम पंचायतो के हितग्राहियों को हित लाभ वितरण कार्यक्रम में सामूहिक ग्राम पंचायतें ग्राम मायापुर में शिविर के माध्यम से सम्लित होकर लाभ प्राप्त करेंगें ।

अहारखानपुर, अमरपुर,देवरा, भोडन, बूधौन राजापुर, देवखो, धर्मपुरा, गणेशखेडा गुरैया, मायापुर, महरौली, पनिहारा, पुरा

हितग्राही हित लाभ वितरण पात्रता पर्ची( राशन पर्ची) वितरण),संबल योजना, लाडली लक्ष्मी स्वीकृति प्रमाण पत्र आवास योजना प्रमाण पत्र , साईकिल वितरण ,आयुष्मान कार्ड वितरण



आपका विधायक आपके द्वार