पीतांबरा माई सभी पर कृपा करें

31 Views

जय माई की


जय मां पीतांबरा मैया


जय मां धूमावती माई की जय


मध्यप्रदेश के दतिया में स्थित मां पीतांबरा पीठ का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है जो मां बगलामुखी का एक प्रमुख स्वरूप माना जाता है मां पीतांबरा को बगलामुखी के नाम से भी जाना जाता है और यह 10 महाविद्याओं में से एक है इनके बारे में मानता है कि वे शत्रुओं का नाश करती हैं और साधकों को अजेय बना देती हैं


मध्यप्रदेश के दतिया में स्थित मां पीतांबरा पीठ के प्रसिद्ध मंदिर के परिसर में ही मां धूमावती का मंदिर है जो प्रत्येक शनिवार को खुलता है और यहां प्रत्येक शनिवार की सुबह से ही बहुत भक्तों की भीड़ लग जाती है



दतिया में मां पीतांबरा माई के दर्शन करने के लिए बड़ी-बड़ी हस्तियां आती हैं और मन्नतें मांगती हैं