प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आवेदन

46 Views

अन्य जानकारी:Comimg


 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना(PMFBY):-

♦आज के युग में कृषि क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र हो गया है यदि किसान फसल काटकर अपने घर ले आए तभी जाने की हमारी एक मौसम की फसल खेती सफलतापूर्वक पूरी हो गई है लेकिन यदि तेज तूफान ,अत्यधिक वर्षा इत्यादि आपदा होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता इसलिए कृषि क्षेत्र अनिश्चितताओं से भरा है और मौसमी दशाओं में परिवर्तन इसे काफी हद तक प्रभावित करता है इसी अनिश्चित के कारण किसानों की संरक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा वर्ष 1999 में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना की शुरुआत की गई थी जिसे वर्ष 2010 में नाम बदलकर संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना नाम दिया गया

♦राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना की इन योजना के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं इत्यादि की स्थिति में फसल की नष्ट होने पर किसानों को होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति हेतु फसल बीमा की व्यवस्था की गई थी इन प्रयासों के बावजूद भी मात्र 23% प्रतिशत किसानों को ही बीमा से कबर किया जा सकता था लेकिन किसानों को पूर्ण रूप से फसल बीमा का लाभ दिलाने के उद्देश्य से भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 18 फरवरी 2016 से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना(PMFBY) प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से कम प्रीमियम धारों पर सभी किसानों को सभी प्रकार सामान्य तथा वाणिज्य की फसलों पर बीमा प्रदान किया जा रहा है

●प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य :-

♦प्राकृतिक आपदाओं कीटनाशक एवं बीमारियों के परिणाम स्वरुप फसलों के नुकसान की स्थिति में किसानों को वित्तीय सहयोग प्रदान करना 

♦किसानों की कृषि में निरंतरता सुनिश्चित करने हेतु उनकी आय में स्थायित्व लाना 

♦किसानों को उन्नत एवं आधुनिक कृषि तकनीक को अपनाने हेतु प्रोत्साहित करना

♦कृषि क्षेत्र में साख  प्रभाव को सुनिश्चित करना

●प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल फसल कवरेज :-

♦खाने में परिवर्तित फसलें,युक्त (अनाज, मोटे अनाज तथा दालें) 

♦तिलहन 

♦वार्षिक वाणिज्यक बागवानी एवं फसलें

●नुकसान कवरेज भुगतान लाभ:-

♦प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जोखिम(नुकसान) को विस्तृत रूप से देखा गया है इसके तहत जोखिम में फसल नुकसान बुवाई में अवरोध पैदा होना 

♦फसलों की क्षति तथा क्षेत्रीय आपदाओं को सम्मिलित किया गया है आगजनी, तूफान, बाढ़ भूस्खलन ,सूखा , कीटाणुओं तथा बीमारियों के कारण होने वाली फसल क्षति की स्थिति में किसानों को भुगतान

♦विपरीत मौसम स्थितियां के कारण बुवाई ना हो अपने पर किसानों की बीमा राशि का भुगतान

♦फसल काटने की पश्चात 14 दिन तक खेत में रहने की स्थिति में किसी आपदा के कारण हुई फसल हानि की स्थिति में भुगतान 

♦स्थानीय आपदाओं की स्थिति में यूनिट आधारित आकलन के बजाय व्यक्ति आधारित आकलन पर भुगतान

♦प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीब वर्ष 2016 से लागू की गई

♦प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक देश एक योजना के आधार पर लागू की गई 

♦इसमें किसानों द्वारा दिए प्रीमियम राशि को अत्यधिक कम कर दिया गया है 

♦नई योजना में सरकार द्वारा दिए जाने वाली अधिकतम भुगतान की सीमा को भी समाप्त कर दिया गया है 

♦इससे बीमा की पूरी प्रीमियम राशि जमा होगी तथा किसानों को पूरी दवा राशि प्राप्त होगी

•खरीफ फसल प्रीमियम राशि बीमित राशि या अनुमानित भावी क्षति जो दोनों में काम हो का प्रतिशत 2%  

•रबी फसल प्रीमियम राशि बीमित राशि या अनुमानित भावी क्षति जो दोनों में काम हो का प्रतिशत 1.5%  

• वाणिज्य एवं बागवानी फसलें प्रीमियम राशि बीमित राशि या अनुमानित भावी क्षति जो दोनों में काम हो का प्रतिशत 5%  

♦प्रस्तुत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिसूचित क्षेत्र में अधिसूचित फसलें उगाने वाले सभी किसान (ऋणी व गेर ऋणी) फसल बीमा के पात्र हैं

♦जिन किसानों ने ऋण लिया है उनके लिए अनिवार्य, जबकि अन्य हेतु स्वैच्छिक है

♦प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा संबंधित राज्य की संबंधित एजेंसियों के निर्देशन एवं नियंत्रण में चयनित बीमा कंपनियों द्वारा मल्टी एजेंसी के प्रोजेक्ट नक्सा के माध्यम से किया जाता है

♦फसलों की बीमा हेतु भारतीय कृषि बीमा कंपनी (AIC) के अतिरिक्त अनेक निजी क्षेत्र की कंपनियों को भी शामिल किया गया है

♦योजना में तकनीक के प्रयोग योजना में तकनीक के प्रयोग द्वारा सटीक एवं तीव्र आकलन तथा त्वरित भुगतान पर जोर दिया गया है 

♦प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लगभग 194.40 मिलियन हेक्टेयर फसली रखने के बीमा दायरे में आई है

●प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना विश्लेषण:-

♦लगभग 55% आवाज आबादी की आजीविका के प्रमुख स्रोत कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र की गतिविधियों में जोखिम एवं अनिश्चितताओं की दृष्टिगत किसने की संरक्षण तथा उन्हें कृषि किसानों की संरक्षण तथा उन्हें कृषि कार्य में बनाए रखने हेतु 

♦संकल्पित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अनेक महीना में अपने पूर्ववर्ती फसल बीमा योजनाओं से श्रेष्ठ है 

♦जहां एक और यह योजना कृषि में नव परिवर्तन तथा तकनीकी के समावेश की दृष्टि बनाए रखती है वहीं दूसरी ओर इस योजना में जोखिम को विस्तारित किया गया है इसके अतिरिक्त नुकसान के आकलन प्रविधि में सुधार किया गया है जिससे कि किसानों का हितअधिकतम हो सके 

♦योजना की एक और विशेषता जिसके तहत जोखिम आकलन में तकनीक का प्रयोग किया जाएगा इसे और भी दक्ष एवं प्रभावी बनती है समग्रता से देखने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रत्येक नजरिए से किसानों के हित में नजर आती है

……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

भारतीय जनता पार्टी किसानों के हितों की पार्टी


BJP


जय जवान जय किसान


अन्नदाता किसान की जय