
●क्या है ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ :-
♦भारत की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने 25 नवंबर 2024 को छात्रों की हित के लिए बड़ा फैसला लेते हुए वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन को मंजूरी प्रदान की ऐसा माना जा रहा है वन मिशन वन सब्सक्रिप्शन योजना लागू होने से छात्रों को बड़ी सहायता मिलेगी इस योजना से लगभग 6000 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है आईए जानते हैं छात्रों को वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना किस प्रकार फायदा पहुंचाएगा
●वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना के मुख्य उद्देश्य:-
♦वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना से छात्रों, शोधकर्ताओं, शिक्षकों और वैज्ञानिकों के लिए रिसर्च के लिए असानी से संसाधन उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है
●वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु:;-
♦वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन से देश के सभी नौजवानों और छात्रों के लिए यह कैसे फायदा पहुंचाया गया लिए जानते हैं देखिए वन नेशन वन संरक्षण के माध्यम से सभी विश्वविद्यालय अपने संसाधनों को शेयर करेंगे क्या होता है भारत में रिसर्च करते वक्त कई तरह के पब्लिकेशंस की जरूरत पड़ती है स्टडी की जरूरत पड़ती है लेकिन इसकी कीमत बहुत ज्यादा रहती है जिससे छात्रों को और शोधकर्ताओं को परेशानी होती है इसी वजह से हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने फैसला लिया है सभी यूनिवर्सिटी अब अपनी रिसोर्स को साझा करेंगे जितने भी बड़े और फेमस जर्नल होंगे उनका भारत सरकार द्वारा इस योजना के तहत सब्सक्रिप्शन लिया जाएगा और सभी को उपलब्ध करवा दिया जाएगा
♦इस योजना के माध्यम से स्टूडेंट तक सरलता से अंतरराष्ट्रीय जनरल प्रकाशकों के शोध उपलब्ध हो जाएंगे इस योजना का मुख्य उद्देश्य है सभी उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्रों शिक्षको और शोधकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान लिखो और जनरल प्रकाशनों तक देशव्यापी पहुंच प्रदान करना है
♦इसके लिए भारत सरकार सभी विश्व प्रसिद्ध जर्नल आएगी और उनका सब्सक्रिप्शन लिया जाएगा और देश की सभी शैक्षणिक संस्थाओं को उपलब्ध कराया जाएगा वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन में कुल 30 प्रमुख अंतरराष्ट्रीय जर्नल प्रकाशकों को शामिल किया गया है इस योजना का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार राज्य सरकारों तथा केंद्र सरकार की अनुसंधान एवं विकास संस्थाओं द्वारा सभी उच्च शिक्षा संस्थानों की छात्रों शिक्षको और शोधकर्ताओं के लिए अंतरराष्ट्रीय विद्वानों के शोध लिखो और पत्रिका प्रकाशन और तक उपलब्ध कराना है इस योजना से सभी उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्रों शिक्षको और शोधकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान लिखो और जनरल प्रकाशनों तक संसाधन उपलब्ध हो जाएंगे
♦वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना से सभी विषयों की 1.8 करोड़ छात्रों, शिक्षको ,शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को लाभ मिलेगा प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित लगभग 13000 से अधिक ई- जर्नल, 6300 से अधिक सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों और केंद्र सरकार के अनुसंधान एवं विकास संस्थानों तक रिसोर्स उपलब्ध हो जाएंगे
माननीय नरेंद्र मोदी जी जिंदाबाद
भारतीय जनता पार्टी(BJP) जिंदाबाद


आपका अपना विधायक,आपका सेवक-प्रीतम लोधी