
32 Views
विश्व विख्यात कथावाचक भारत देश के साथ-साथ विश्व के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले सनातन धर्म के प्रचारक परम पूजनीय आदरणीय श्री अनिरुदाचार्य जी महाराज से 17 नवंबर 2024 को मुलाकात कर उनका कीमती आशीर्वाद प्राप्त किया..प्रीतम लोधी
अभी दंदरौआ धाम पर महाराज जी की कथा चल रही है आप सभी आशीर्वाद लेने और कथा सुनने के लिए आवश्यक पधारे……..
Aniruddhachary Ji Maharaj..
श्री अनिरुदाचार्य जी महाराज एक प्रसिद्ध संत और आध्यात्मिक गुरु हैं, जो भारतीय संत परंपरा और वैदिक संस्कृति के प्रचार-प्रसार में मग्न रहते हैं। सनातन धर्म को सभी तक पहुँचाना और समाज को धार्मिक रूप से जागरूक करना उनकी वाणी, प्रवचन और साधना का लक्ष्य है।